बड़ी खबर, लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी जर्मनी से गिरफ्तार

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (09:20 IST)
लुधियाना। लुधियाना की जिला अदालत में हुए धमाके के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को पुलिस ने जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा है। मीडिया खबरों के अनुसार, दिल्ली-मुंबई को भी टारगेट करने की साजिश रच रहा था।
 
जसविंदर पर ही किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल की हत्या की साजिश रचने के भी आरोप लगे थे। उसने हत्या के लिए जीवन सिंह को उकसाया था। हालांकि उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
23 दिसंबर को लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में बम धमाका हुआ था। ये धमाका IED से किया गया था। हादसे में 1 व्यक्ति मारा गया था और 5 अन्य घायल हुए थे। जांच एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि इस धमाके के पीछे मृतक का ही हाथ है।
 
Koo App
Jaswinder Singh Multan, a top member of Sikhs for Justice (SFJ), has been arrested in #Germany for allegedly being the main conspirator of the December 23 blast in the #Ludhiana district court complex which killed one person and injured five others, sources said. - IANS (@IANS) 28 Dec 2021
अंदेशा जताया गई थी कि मृतक जब टॉयलेट में बम को असेंबल करने की कोशिश कर रहा था, तभी विस्फोट हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी