Bahraich : सड़क हादसे में माता-पिता और मासूम समेत 3 की मौत, 5 घायल; एक बाइक पर सवार थे 8 लोग

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (17:43 IST)
road accident in Bahraich  : उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में कोतवाली देहात इलाके में एक वाहन की टक्‍कर में मोटरसाइकल सवार पति-पत्नी और उनकी 4 माह की बच्‍ची की मौत हो गई वहीं उनकी 5 बच्चियां घायल हो गईं।
 
पुलिस के अनुसार रामगांव थानांतर्गत काजीजोत निवासी दुर्गेश (32) पत्नी शकुंतला (30) व 6 बच्चियों को लेकर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मोटरसाइकिल से पास ही एक स्थान पर जा रहे थे, तभी देहात कोतवाली अंतर्गत सरयू नदी के निकट बाईपास रोड पर उनकी मोटरसाइकिल एक अन्य वाहन से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर कुल आठ लोग सवार थे।
 
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल छः बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां से गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों को लखनऊ के लिए रेफर किया गया।
 
उन्होंने बताया कि इनमें से एक बच्ची की लखनऊ ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। दंपति की बेटियों की उम्र चार माह से 10 वर्ष के बीच बताई गयी है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी