UP में जहरीली चाय पीने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Webdunia
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (15:43 IST)
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)। जहरीली चाय पीने से गुरुवार को 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए।शुरुआती जांच में पता चला है कि धान में छिड़की जाने वाली खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में चाय की पत्ती समझकर उसका उपयोग कर लिया, जिससे चाय जहरीली हो गई और यह हादसा हुआ।

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के नगला कन्हई गांव निवासी शिवनंदन के घर में बनी चाय पीने के बाद शिवनंदन, उसके बेटों शिवांग (छह) और दिव्यांश (पांच), ससुर रवींद्र सिंह (55) और पड़ोसी सोबरन की हालत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि पांचों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रवींद्र, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सोबरन और शिवनंदन की हालत गम्भीर बताई जा रही है और इस कारण उन्हें सैफई रेफर किया गया है। दीक्षित ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवनंदन की पत्‍नी राममूर्ति ने धान में छिड़की जाने वाली खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में चाय की पत्ती समझकर उसका उपयोग कर लिया, जिससे चाय जहरीली हो गई और यह हादसा हुआ।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख