बल से जुड़े सूत्रों ने यहां बताया कि 45वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता का कुछ दिन पूर्व तबादला हो गया था। गुप्ता के सम्मान में बुधवार की शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। बल के जवान शुक्रवार दोपहर में विदाई समारोह के लिए लगाया गए टेंट को खोल रहे थे। इसी दौरान टेंट के ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार से एल्यूमीनियम का एक पाइप टकरा गया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में बल के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। हादसे में घायल जवानों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया है।