सूत्रों के अनुसार कुलगाम में जो आतंकी मारे गए हैं, वे किसी बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से रायफल और भारी गोला-बारूद मिला है। कई जिंदा कारतूस मिले हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें विस्फोटक सामान के जरिए आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मुठभेड़ में सेना के 3 जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनकी दशा नाजुक बताई जा रही है।