जम्मू। कश्मीर वादी के बांडीपोरा जिले में बुधवार देर रात को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके परिवार को अपना निशाना बनाया। हमले में भाजपा के जिलाध्यक्ष, उनके भाई और पिता की भी मौत हो गई। बुधवार रात को आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा स्थित भाजपा नेता के आवास पर हमला कर दिया।
उधर नड्डा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट करके कहा, हमनें शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में हुए एक कायराना हमले में खो दिया। यह पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पूरी पार्टी दु.ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। मैं आश्वस्त करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'