आगरा में जीप और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 9 घायल

Webdunia
शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (18:30 IST)
आगरा। आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी इलाके में शनिवार को बारात ले कर जा रही एक जीप के एक ट्रक से टकरा जाने की घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए।यह हादसा आगरा-जयपुर राजमार्ग पर स्थित कोरई टोल प्लाजा के निकट सुबह करीब 5 बजे हुआ। जीप चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा आगरा-जयपुर राजमार्ग पर स्थित कोरई टोल प्लाजा के निकट सुबह करीब 5 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि वाहन राजस्थान के अजमेर से दूल्हे और उसके परिवार सहित बारातियों को लेकर बिहार के पटना जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, जीप चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

आगरा के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप के चालक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। गुप्ता ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और शिकायत दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख