पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को अरनपुर थाना क्षेत्र के बैनपल्ली गांव में लगभग 40 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, उसके आधार पर सुरक्षा बलों को वहां रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस दल जैसे ही बैनपल्ली गांव के करीब पहुंचा कुछ व्यक्ति उन्हें देखकर भागने लगे। बाद में जवानों ने घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र से दो नक्सलियों मासो उर्फ रंजित पोयाम (25) और मंगतू राम कुमेटी (35) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस महीने की एक तारीख को गोमागाल गांव के जंगल में पुलिस दल पर हमला करने की घटना में शामिल होने का आरोप है।