सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मार गिराए, हथियार और युद्ध सामग्री बरामद

शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (14:51 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को 4 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली जिसके बाद बलों ने शनिवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। 
ALSO READ: Jammu and Kashmir में हालात पूरी तरह सामान्य, बस इंटरनेट बंद है : अमित शाह
 
प्रवक्ता ने कहा कि यह अभियान पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर शुरू किया गया। 4 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी