केरल में मिले Omicron के 44 नए मामले, अब तक 107

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (16:42 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन (Omicron) स्वरूप के 44 और मामले आने से राज्य में संक्रमण के इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 107 हो गई है। 
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 10 मरीज उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं और 27 कम जोखिम वाले देशों से। सात लोग संपर्क में आने के दौरान कोविड-19 के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन संक्रमण के कुल मामले 107 हो गए हैं।
 
इनमें से 41 मरीज उच्च जोखिम वाले देशों से आए, कम जोखिम वाले देशों से आए 52 लोग भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोग संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाए गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख