जादौन के मुताबिक, इसी दौरान वहां चार अन्य युवक पहुंच गए जिन्होंने घटना की अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचे। लड़की को धमकी दी गई कि अगर वारदात के बारे में किसी को जानकारी दी तो वीडियो व फोटो उसके मामा के मोबाइल फोन पर भेज देंगे। आरोप है कि बाद में आए युवकों ने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह छात्रा इनके चंगुल से निकल भागी।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज करा दिए गए हैं। अपने बयान में छात्रा ने अपने साथी दो छात्रों पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शेष अभियुक्तों पर दुष्कर्म की कोशिश, वीडियो बनाने और फोटो खींचने का आरोप है।(भाषा)