खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थित एक मंदिर के वार्षिक मेले के दौरान मटका कुल्फी के सेवन से आधा दर्जन गांव के 25 बच्चों समेत 55 लोग फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग के चलते पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत को लेकर कल रात 25 बच्चों समेत 55 लोग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए।
जिला अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिलीप सेप्टा ने बताया कि मरीज रात्रि 3:00 बजे तक आते रहे। 2 बच्चों की स्थिति ज्यादा नाजुक थी, लेकिन उपचार के बाद वह भी फिलहाल स्थिर है। आज सुबह भी 13 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए।
जिला पंचायत खरगोन के उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार ने बताया कि छटल गांव और राजपुरा के समीप रेणुका मंदिर माता मंदिर पर प्रतिवर्ष वार्षिक मेला लगता है और इस दौरान छटल गांव, घट्टी, बड़गांव, राजपुरा, नागझिरी और बल गांव के ग्रामीण यहां शामिल होते हैं। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस वाहन की सहायता से प्रभावितों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।