संभल (उत्तर प्रदेश)। संभल जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में पहली कक्षा की 7 वर्षीय छात्रा मंगलवार को छुट्टी के बाद करीब 18 घंटे तक स्कूल में बंद रही। बुधवार सुबह स्कूल खुलने पर इसका खुलासा हुआ। स्कूलकर्मियों ने कह दिया कि स्कूल में अब कोई बच्चा नहीं है। उसके बाद बच्ची को जंगल में तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
अंशिका के मामा राजकुमार ने बताया कि उनकी भांजी मंगलवार दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी तो बच्ची की नानी स्कूल पहुंची। इस दौरान स्कूलकर्मियों ने कह दिया कि स्कूल में अब कोई बच्चा नहीं है। उसके बाद बच्ची को जंगल में तलाश किया गया लेकिन अंशिका कहीं नहीं मिली। आज सुबह आठ बजे जब स्कूल खुला तो पता चला की अंशिका रातभर स्कूल के कमरे में बंद रही।