Badrinath Dham: बद्रीनाथ। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट (doors) खुलने पर भगवान बद्रीनाथ (Badrinath) को ओढ़ाए गए घृत (ghee) कंबल पर लेप किया गया घी का ताजा पाया जाना देश में खुशहाली का प्रतीक माना जा रहा है। बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहित मान रहे है कि मंदिर के कपाट खुलने पर बर्फ की फुहारों और पुष्पवर्षा के होने के भी संकेत यही हैं।
कपाट खुलने के बाद ये सब बातें किसी चमत्कार से कम नहीं मानी जा रही हैं। बद्रीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि घृत कंबल पर घी ताजा मिलने का अभिप्राय यह है कि देश में खुशहाली बनी रहेगी। बीते वर्ष भी कंबल पर लगा घी ताजा था। बाहर इतनी बर्फबारी के बाद ठंड होने के बाद भी अगर घी सूखता नहीं है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।