लखनऊ। लखनऊ में शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और उसके 2 नाबालिग बेटों की मौत हो गई। इस मृत्यु को दुर्घटना या आत्महत्या कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जिन परिस्थितियों में तीनों की मृत्यु हुई है, वह स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने बताया कि जहां मधु और उसके छोटे बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं अनय को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पति शशि भूषण ने पुलिस को बताया कि मधु बेटे अनय को स्कूल छोड़ने के लिए सुबह करीब सात बजे घर से निकली थी।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, इस मृत्यु को दुर्घटना या आत्महत्या कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जिन परिस्थितियों में तीनों की मृत्यु हुई है, वह स्पष्ट नहीं है।(भाषा)