यवतमाल (महाराष्ट्र)। युवकों के एक समूह ने बुधवार को जिले के एक कुएं की सफाई के दौरान सैकड़ों आधार कार्ड फेंका हुआ पाया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं, वहीं डाक विभाग के अधिकारियों के खिलाफ इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।
ज्यादातर आधार कार्ड पहचान के लायक नहीं रह गए लेकिन 157 आधार कार्डों को थोड़ा ही नुकसान पहुंचा था। इन पर यूनिक आईडिफिकेशन संख्या लिखा हुआ दिख रहा था। इन आधार कार्डों को तहसीलदार सचिन शेजल ने अपने कब्जे में ले लिया है। शिकायत के बाद यवतमाल के कलेक्टर राजेश देशमुख ने तहसीलदार को इस संबंध में जांच करने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया।