मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को वर्ली विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के अन्य विधायकों और सांसदों को भी इस्तीफा देने तथा नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी।