मेरठ (उत्तर प्रदेश)। मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर मामी से अवैध संबंधों के चलते भानजे ने शनिवार को अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने महिला और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
एसएसपी के अनुसार पूछताछ में प्रीति ने बताया कि उसका जॉनी के साथ अवैध संबंध था, इस वजह से जॉनी ने साजिश कर संदीप की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)