अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की ओर से मैदान में उतरे दलित उम्मीदवार खींची ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किशन लाल को मात्र तीन मतों के मामूली अंतर से हराया। खींची को 133 मत मिले, जबकि लाल को 130 वोट मिले। दो मत अवैध घोषित किए गए।
कांग्रेस के 8 पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। उपमहापौर के चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है। आप और भाजपा के बीच लंबे समय तक चले वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। कांग्रेस ने महापौर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल के स्थान पर पूर्ण कार्यकाल की मांग की थी।