पंजाब चुनाव : आप के वीडियो पर चली चुनाव आयोग की कैची

बुधवार, 11 जनवरी 2017 (09:20 IST)
चंडीगढ़। चुनाव आयोग द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को उसके प्रचार अभियान में इस्तेमाल के वास्ते उसके वीडियो को मंजूरी देने से पहले उसमें करीब एक दर्जन काटछांट किए गए हैं। इस वीडियो में ड्रग की समस्या, किसानों की आत्महत्या, ग्रंथ को अपवित्र बनाने, दलितों के उत्पीड़न जैसे कई मुद्दे उठाए गए हैं।
 
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां कहा, '10-12 काट-छांट करने के बाद आप को इस वीडियो के वास्ते मंजूरी दी गई है।' आयोग ने पार्टी को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और सिकंदर सिंह मालुका पर निजी हमले वाली सामग्री को वीडियो से हटाने का आदेश दिया है।
 
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, कथित रूप से आत्महत्या करने वाले किसानों और ड्रग के चलते अपनी जान गंवाने वाले युवकों के शव वाले दृश्य को भी हटाने का निर्देश दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता हथियाने पर आंख गड़ाए आप ने एक घंटे का वीडियो तैयार किया है जिसमें दलितों, किसानों के दुख-दर्द और ड्रग की समस्या को चित्रित किया गया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें