पंजाब में कृषि बिल पर बवाल, आप विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (09:55 IST)
पंजाब में कृषि बिल पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने रातभर विधानसभा में धरना दिया। मंगलवार सुबह कुछ विधायक बैठे तो कुछ सोते हुए मिले। वे कृषि विधेयक की प्रति न मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हैं।
 
पंजाब की अमरिंदर सरकार आज विधानसभा में केंद्र के नए कृषि कानून के प्रभाव से निपटने के लिए एक बिल ला रही है। आप के विधायक चाहते हैं कि सरकार कृषि कानून के खिलाफ मंगलवार को पेश होने वाले प्रस्तावित बिल की प्रतियां उन्हें दे।
 

Aam Aadmi Party MLAs are sitting in Vidhan Sabha and will not move from here until the copy of bills to be presented is shared by @capt_amarinder govt. It is our right as party in opposition to take the bills for our perusal. pic.twitter.com/hxkcW2K74O

— Adv Harpal Singh Cheema (@HarpalCheemaMLA) October 19, 2020
वरिष्ठ आप विधायक और सदन में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विधायक सदन में डटे हुए हैं और कृषि बिल की कॉपी नहीं मिलने तक वहां से नहीं हटेंगे। विपक्षी पार्टी होने के नाते बिल की कॉपी प्राप्त करना हमारा अधिकार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी