खबरों के मुताबिक इस हादसे में गोंडा से मेहनौन के भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई, बहन और 2 भांजियों की मौत हो गई। पूरा परिवार दिल्ली से वापस गोंडा आ रहा था। इसी दौरान कार के सामने अचानक कंटेनर आने से उसमें घुस गई। गाड़ी को विधायक के भाई ब्रजेश द्विवेदी चला रहे थे। हादसे के बाद विधायक के घर समर्थकों का तांता लग गया।
इलाज के दौरान सुनीता पांडेय, आकृति पांडेय, अंशिका पांडेय, बृजेश द्विवेदी की मौत हो गई। घायल चंद्रकमल पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग जानकी नगर गोंडा के रहने वाले थे और दिल्ली से वापस गोंडा जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।