Accused of threatening arrested : छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी थी और ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और ईमेल भेजने वाले ने ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे का संचालन करने वाले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू की।
ईमेल में लिखा गया, यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। अगर निर्दिष्ट पते पर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित नहीं किए गए तो हम 48 घंटों में टर्मिनल-दो को बम से उड़ा देंगे। अगले 24 घंटे में एक और चेतावनी संदेश भेजा जाएगा।