चंडीगढ़। कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर टीकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के दौरान 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की आंदोलनकारी 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरने पर बंगाल की एक युवती से गैंगरेप के मुख्य आरोपी को बुधवार को झज्जर की एसआईटी ने भिवानी से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान अनिल मलिक निवासी झोझूकलां के रूप में हुई है। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। ये कार्रवाई पुलिस ने गुपचुप तरीके से की गई और इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।
संयुक्त किसान मोर्चा को युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने का पता 2 मई को ही चल गया था। उसके बावजूद पुलिस कार्रवाई करने की जगह किसान नेता बैठक करते रहे। जब युवती के पिता ने आगे आकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया तो अब संयुक्त किसान मोर्चा को किरकिरी होने पर सफाई देनी पड़ी। युवती से टीकरी बॉर्डर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।