दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन, ठाणे में हुआ अंतिम संस्कार
रविवार, 6 दिसंबर 2020 (16:42 IST)
मुंबई। दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। वे 4 साल के थे। उनके बड़े बेटे निरंजन पटवर्धन ने यह जानकारी दी।
मराठी शो आगाबाई सासुबाई से लोकप्रिय हुए पटवर्धन ने 80 के दशक की तेजाब और अंकुश जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। मनोरंजन की दुनिया में उनका चार दशक का लंबा करियर है। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में ले जाया गया था।
निरंजन पटवर्धन ने रविवार को कहा, कल रात करीब नौ-साढ़े नौ बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और जकड़न आ गई जिसके बाद हम उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए।
इलाज पर उन्होंने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी और आधे घंटे के भीतर उनका निधन हो गया।उन्होंने बताया कि ठाणे में दोपहर के समय उनका अंतिम संस्कार किया गया। अभिनेता ने करीब 200 फिल्मों में काम किया था।(भाषा)