वर्सोवा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि मर्सिडीज कार में सवार आदित्य(30) के वाहन से सोमवार दोपहर में लोखंडवाला बैक रोड पर एक ऑटोरिक्शा में टक्कर लग गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आदित्य ने ऑटोरिक्शा चालक राजकुमार पलेकर(64) और एक यात्री सुरेखा शिवेकर(32) को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया।