मृतकों की पहचान रेखा सेवलानी, कन्हैया लाल सेवलानी, रमेश कुवानी, विद्या कुवानी (सभी इंदौर), दीगम और लालचंद, के रूप में कर ली गई है। घायलों में सोनम, सरला, सुनिता, चंद्रा, रूतसे, वैन चालक मुतुकमतची और वैनकर्मी मुकेश शामिल हैं। तूतूकुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक पी. महेंद्रन ने दुर्घटनास्थल को दौरा कर जांच शुरू कर दी है।