हालांक 10-15 लोग अब भी आयोग के सामने धरने पर बैठे हैं। पुलिस का कहना है कि ये कौन लोग हैं, इसका वह पता लगाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-सिविल लाइंस) श्यामजीत सिंह ने कहा कि छात्र नेता पंकज पांडेय ने औपचारिक तौर पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ लोग अब भी आयोग के समक्ष बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।
छात्र नेता पंकज कुमार पांडेय ने कहा, सरकार ने एक मांग मान ली है और दूसरी मांग में 90 प्रतिशत हमारा काम हो चुका है। वह (शेष कार्य) समिति की रिपोर्ट आने पर होगा। रिपोर्ट आने के बाद हम उस पर विचार करेंगे। आज हमने आंदोलन समाप्त कर दिया है और धरना स्थल खाली कर दिया है।
उन्होंने कहा, हमने सभी छात्रों से घर जाकर पढ़ाई करने को कह दिया है। अब कोई भी छात्र यहां नहीं रुकेगा। पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है और हमें उम्मीद है कि आरओ-एआरओ की जो भी तिथि घोषित होगी, वह भी पीसीएस जैसी होगी। पांडेय ने कहा, अब यहां जो भी रुक रहा है, वह व्यक्तिगत तौर पर अपने ढंग से विरोध करने के लिए रुका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour