Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित अहिल्या स्मृति मैराथन कार्यक्रम में सहभागिता कर मैराथन का फ्लैग-ऑफ किया एवं युवा प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अहिल्या स्मृति मैराथन एक विरासत है, एक संकल्प है।
मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां एक ओर फिट इंडिया मूवमेंट को बल मिलता है, वहीं दूसरी ओर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन का संदेश भी जन-जन तक पहुंचता है। इनके माध्यम से हम एक स्वस्थ, जागरूक और संकल्पित भारत की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा सकते हैं।
तीर्थ यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री धामी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार तीर्थयात्रा को सुगम, सुरक्षित और स्मरणीय बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, सुचारु यातायात व्यवस्था, ठहरने की उत्तम सुविधाओं और आधुनिक तकनीक के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर श्रद्धालु को दिव्यता और सुविधा का अनुभव हो।