Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सहभागिता कर उत्तराखंड की विकास यात्रा, राज्य की आवश्यकताओं तथा केंद्र एवं राज्य के समन्वय से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विकसित राज्य-विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु 'विकसित राज्य उत्तराखंड' के निर्माण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान वर्ष 2026 में पर्वतीय महाकुंभ के रूप में प्रसिद्ध 'मां नन्दा राजजात यात्रा' तथा वर्ष 2027 में हरिद्वार में 'कुंभ' के आयोजन को 'भव्य एवं दिव्य' बनाने के लिए सहयोग हेतु आग्रह किया। साथ ही जलवायु संतुलन, जैव विविधता संरक्षण और कार्बन सिंक जैसे महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय योगदान को वित्तीय संसाधनों के आवंटन में एक पैरामीटर बनाने, वर्तमान 'One Size Fits All' नीति में शिथिलता प्रदान कर राज्य की भौगोलिक, आर्थिक एवं सामाजिक विविधताओं को मान्यता देने का अनुरोध किया।