राज्यसभा सीट पर अहमद पटेल 44 मतों से जीते

बुधवार, 9 अगस्त 2017 (02:05 IST)
दिल्ली-गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में मंगलवार को विपक्षी विधायकों के कम से कम नौ क्रॉस वोटिंग के बीच तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के बाद इनमें से 2 वोटों को तकनीकी आधार पर रद्द करने की कांग्रेस की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने गांधीनगर में मतगणना शुरु करने का आदेश दिया। 
 
शाम से लेकर आधी रात तक सियासी ड्रामा चलता रहा। रात करीब पौने दो बजे मतगणना शुरू हुई, जिसमें अहमद पटेल 44 मतों से राज्यसभा में जाने में सफल रहे। अहमद पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह केवल मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है।
 
इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस के 2 बागी विधायकों के मत रद्द कर दिए और यह आदेश चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर डाला जिसमें कहा गया कि 2 विधायकों ने मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। कायदे से मतगणना गांधीनगर में रात 12 बजे शुरु हो जानी थी लेकिन वहां पर भाजपा ने यह कहकर मतगणना शुरू नहीं होने दी कि हमारी शिकायत पर अब तक फैसला नहीं आया है। 
 
केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि हमें भाजपा की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि मतगणना शुरू नहीं होती तो यह असंवै‍धानिक होगा। इसके बाद भाजपा के रुख में नरमाई आई और आधी रात के बाद मतगणना शुरू हो सकी।
 
वैसे सियासी ड्रामा आधी रात तक चलता रहा। असल में भाजपा के चाणक्य अमित शाह और सोनिया  गांधी के राजनीतिक सलाहकर अहमद पटेल के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई चल रही है। अहमद पटेल गुजरात की सीट से राज्यसभा तक नहीं पहुंच पाएं, इसके लिए भाजपा ने कई हथकंडे अपनाए। 
 
कांग्रेस के दो बागी विधायकों के मत रद्द होने के अलावा भाजपा के बागी विधायक नलिन कोटडिया के बयान के बाद कि उन्होंने अहमद पटेल को मत दिया है, इस लिहाज से पटेल के राज्यसभा में जाने का रास्ता साफ हो गया था।
 
उधर चुनाव आयोग ने देर रात साफ किया था कि उसके पास भाजपा की कोई शिकायत नहीं है। किसी  भी सूरत में मतगणना रोकी नहीं जा सकती। यदि इसे रोका गया तो यह असंवैधानिक होगा। गुजरात चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर को आदेश दिया जाता है कि वह जल्द से जल्द मतगणना शुरू करे और परिणाम घोषित करे। इसके बाद देर रात परिणाम सामने आया कि अहमद पटेल 44 मतों से जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस ने जश्न मनाया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें