अहमदाबाद : तीन मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका
सोमवार, 27 अगस्त 2018 (08:37 IST)
अहमदाबाद। ओढव इलाके में रविवार रात तीन मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर एक की मौत व्यक्ति की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने अब तक पांच लोगों को बचाया। मलबे में कुछ औऱ लोगों के दबे होने की आशंका है।
एनडीआरएफ की पांच टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। रविवार रात में वडोदरा से एक और टीम अहमदाबाद बुलाई गई। बिल्डिंग जर्जर हालत में थी। इसे खाली करने का नोटिस भी अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दिया था।