अन्नाद्रमुक से जुड़े 91 हजार से अधिक लोग

बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (20:30 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की अध्यक्ष जे. जयललिता की मौजूदगी में बुधवार को 91 हजार से भी अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  सुश्री जयललिता ने चेन्नई के वाईएमसीए मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में 91 हजार 308 लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता प्रदान की। इन नए सदस्यों में त्रिचि की पूर्व मेयर चारुबाला थोन्डईमन, द्रमुक नेता केएसआर रमेश, अरन्तथांगी नगर पालिका के अध्यक्ष मीनाल, दो पूर्व विधायक, अभिनेता गंजा करुप्पू और पासी सत्या जैसे लोग शामिल हैं।
लोगों को प्राथमिक सदस्यता दिलाने के बाद जयललिता ने कहा कि जो लोग भी समाज की बेहतरी और लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं, उनके लिए अन्नाद्रमुक से बेहतर अन्य कोई विकल्प नहीं है। आप सभी मेरे नेतृत्व में राज्य के विकास को देखते हुए ही पार्टी से जुड़े हैं।
 
बड़े पैमाने पर नए लोगों के पार्टी से जुड़ाव को राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले अन्नाद्रमुक की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। जयललिता ने कहा कि पार्टी से जुड़े सभी लोगों को बिना थके आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही काम करना चाहिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें