तमिलनाडु प्रदूषण नियंण बोर्ड की बेवसाइट पर दोपहर तक जारी आंकड़ों के अनुसार शहर में और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति 'खराब' है। पीएम 2.5 प्रदूषण का मुख्य कारक है। इस बीच शहर की पुलिस का कहना है कि उसने पटाखे जलाने की समय सीमा के उल्लंघन को लेकर 271 मामले जबकि ध्वनि संबंधी मानक का उल्लंघन करने के लिए 69 मामले दर्ज किए हैं।
शहर पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पटाखे बेचने के लिए 14 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये मामले 23 से 25 अक्टूबर के बीच दर्ज किए गए। राज्य सरकार ने पूर्व में दीपावली के दिन पटाखे छुड़ाने की समय सीमा उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सुबह 6 से 7 बजे तक और शाम 7 से 8 बजे तक तय की थी। देशभर में सोमवार को दीपावली का पर्व मनाया गया।(फ़ाइल चित्र)