लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को परोक्ष रूप से भाजपा की सहयोगी टीम करार दिया है। उन्होंने कहा, सपा की लड़ाई सिर्फ भाजपा से है, और भाजपा की किसी भी ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, वाली टीम से लड़ाई नहीं है।
उन्होंने बातचीत में इस सवाल पर कि क्या वह सपा से बगावत करके अलग पार्टी बनाने वाले अपने विधायक शिवपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे, अखिलेश ने अपने चाचा की पार्टी को परोक्ष रूप से भाजपा की सहयोगी करार दे दिया। उन्होंने कहा, सपा की लड़ाई सिर्फ भाजपा से है, और भाजपा की किसी भी ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, वाली टीम से लड़ाई नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सपा शिवपाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त कराएगी, अखिलेश ने तंजभरे अंदाज में कहा, सपा कोई भी ऐसा काम नहीं करेगी, जिससे अन्याय दिखाई दे। मालूम हो कि अखिलेश के सपा अध्यक्ष बनने के बाद हाशिए पर पहुंचे उनके चाचा शिवपाल ने गत 29 अगस्त को समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा गठित किया था, जो चुनाव आयोग में पंजीयन के बाद 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया' हो गई है।