उन्होंने कहा कि यहां मेट्रो नहीं चल पाई, क्या इसका दुख नहीं होना चाहिए? कानपुर में क्यों नहीं मेट्रो चलनी चाहिए? इस समय उत्तर प्रदेश में जितने भी इनकाउंटर हो रहे हैं। सब पर कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। मुझे लगता है सब फर्जी है, जिस तरह से पुलिस युवाओं को गलत तरीके से अपराधी बना रही है। यह बहुत ही चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि शौचालय बनाया जाना कौन सी नई बात है? कांग्रेस ने पहले एक गड्ढे वाला शौचालय बनाया था। अब भाजपा दो गड्ढे वाला बनवा रही है। भारतीय जनता पार्टी विकास का मुद्दा दबाने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि कानपुर के थाना चकेरी के अंतर्गत कैंट स्थित शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर आए थे।