आईआईटी कानपुर के चार प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज

सोमवार, 19 नवंबर 2018 (21:25 IST)
कानपुर (उप्र)। आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस विभाग में दलित समुदाय के एक सदस्य के उत्पीड़न के आरोप में विभाग के 4 वरिष्ठ प्रोफेसर के खिलाफ सोमवार को कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।
 
 
पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजीव सुमन ने बताया कि यह मामला दलित समुदाय के एक संकाय सदस्य ने दर्ज कराया है। मामला अजा-अजजा उत्पीड़न निवारण कानून की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है और पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामला आईआईटी के ईशान शर्मा, संजय मित्तल, राजीव शेखर, सीएस उपाध्याय और एक अन्य के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
 
एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता सुब्रहमन्यम सदरेला संस्थान का पूर्व छात्र है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रोफेसरों और अन्य ने संस्थान में यह अफवाह फैलाई कि वह आरक्षण कोटे के तहत यहां भर्ती हुआ है और उसे सवालों के जवाब देना नहीं आता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी