इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे- अखिलेश यादव

अवनीश कुमार

मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (08:46 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को मेट्रो का उद्घाटन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के साथ ही कई दिग्गज भाजपा नेता शामिल होंगे। 6 तारीख से मेट्रो के सफर का आनंद आम जनता भी ले पाएगी।
 
इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से बगैर नाम लिए भाजपा को यह याद दिलाने की कोशिश की है की मेट्रो संचालन की देन भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की है।
 
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लिखा है की 'इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे।' इसको लेकर ट्विटर पर सियासी संग्राम छिड़ गया है कोई इसे समाजवादी पार्टी की देन कह रहा है तो कोई भाजपा की। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें राजनीति से कोई मतलब नहीं है और वह दोनों लोगों को बधाई दे रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें