योगी सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना, एसटीएफ की तैनाती पर खड़े किए सवाल

अवनीश कुमार

बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (20:19 IST)
Akhilesh Yadav targeted Yogi government regarding STF : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्विटर X पर आंकड़ों की एक फोटो शेयर करते हुए एसटीएफ पर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने ट्विटर X पर लिखा, 'सरेआम ठोको फोर्स' में तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है।

उन्होंने लिखा है कि जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती। इसका मतलब, इस बल के इस्तेमाल किए जाने का कोई खास मक़सद है, जिसके कारण ऐसी तैनाती हुई है। ‘विकाब’ के बारे में यूं भी कहा जा सकता है : बलशालियों द्वारा, बलशालियों के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लेकिन निर्बलों के ख़िलाफ़।
ALSO READ: अखिलेश यादव ने लगाया BJP और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप
देखिएगा कि इस आंकड़े के सामने आते ही, कैसे अपना मुंह बचाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कॉस्मैटिक उपचार होगा और कुछ उपेक्षित लोगों को दिखावटी पोस्टिंग दी तो जाएगी लेकिन ‘विशेष प्रयोजन की पूर्ति’ के समय, कोई भी बहाना बनाया जाएगा पर साथ नहीं ले जाया जाएगा। ‘विकाब’ वाले विकास कैसे कर सकते हैं? उप्र के लिए ‘विकाब’ विकार है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी