मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, महिला सुरक्षा में न हो कोई भी समझौता

अवनीश कुमार

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (11:19 IST)
Adityanath's strict instructions: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास (official residence) पर कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी प्रकार समझौता नहीं किया जा सकता।

ALSO READ: CM योगी का बड़ा बयान- ज्ञानवापी, साक्षात विश्वनाथजी हैं, दुर्भाग्य से दूसरे शब्दों में लोग मस्जिद कहते हैं
 
डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय हो : मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन स्नेचिंग, ईव टीजिंग जैसी छोटी से छोटी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने महिला पुलिस बीट अधिकारियों को एक्टिव रखने और पेट्रोलिंग जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

ALSO READ: राहुल भारत विरोधी अलगाववादी समूह का नेता बनने की ओर अग्रसर, CM योगी ने साधा निशाना
 
हर जनपद की समीक्षा की जा रही : मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन स्तर पर प्रत्येक दिन हर जनपद की समीक्षा की जा रही है और जनपदों की हर घटना, हर अधिकारी की गतिविधि की मॉनिटरिंग हो रही है। उन्होंने जोन और रेंज स्तर के अधिकारियों से अपने प्रभार के क्षेत्र में ऐसा ही प्रयास करने को कहा।

ALSO READ: योगी आदित्यनाथ का आदेश, अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं, शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए
 
बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नरों को हर दिन डीजीपी को अपने कमिश्नरेट की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी