जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि पंजाब की सीमा से जम्मू-कश्मीर के प्रवेश बिंदु लखनपुर में विशेष काउंटर बनाए जाएंगे। अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए उनमें ट्रैकिंग चिप लगाए जाएंगे। हिमालय पर 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 60 दिवसीय यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है।
तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 27 जून को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा। जामवाल ने कहा कि गांदेरबल के बालटाल और अनंतनाग के पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना होने के बाद गाड़ियों पर नजर रखने के लिए ऐसी तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। ये 2 रास्ते पवित्र गुफा तक तीर्थयात्रियों को लेकर जाते हैं, जहां बाबा बर्फानी विराजमान हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस साल यात्रा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालु बिना किसी डर के यात्रा करें। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सेना, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और राज्य तथा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। जामवाल ने कहा कि हम किसी भी स्थिति ने निपटने के लिए तैयार हैं। (भाषा)