जम्मू। 1 जुलाई से आरंभ हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर से आतंकियों का सफाया कर देना चाहते हैं। यही कारण है कि वे जिस मिशन में लगे हुए हैं, उसके तहत शनिवार भी नौगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का 1 आतंकी मारा गया है।
करीब 7.30 बजे आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद हो गई और उसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए तलाशी ली। उन्हें वहां गोलियों से छलनी 1 आतंकी का शव और हथियार मिले। मारे गए आतंकी की पहचान अनंतनाग में नौपुरा के रहने वाले इकबाल के रूप में हुई है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इकबाल के 2 और साथियों के छिपे होने की संभावना के आधार पर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।