अपनी मांगों के समर्थन में गाजियाबाद में एम्बुलेंस चालक आज से हड़ताल पर

सोमवार, 26 जुलाई 2021 (10:28 IST)
मुख्य बिंदु
 
गाजियाबाद। अपनी मांगों के समर्थन में गाजियाबाद जिले में सोमवार से एम्बुलेंस चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी। एम्बुलेंस चालक काम पर नहीं होंगे। ऐसे में इस वजह से मरीजों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान ले जाने में परेशानी होगी। खाली आपात सेवाओं के लिए 3 एम्बुलेंस सेवाएं देती रहेंगी। चालकों ने अपनी मांगों के पूरा न होने तक काम पर नहीं लौटने की चेतावनी दी है। हड़ताल से 102, 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सेवा भी ठप हो गई।

ALSO READ: Corona के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी, 40 हजार से कम नए मामले, 97.35% हुआ रिकवरी रेट
 
हड़ताल का कारण यह है कि यूपी शासन ने एम्बुलेंस संचालन की जिम्मेदारी चिकित्सा हेल्थ लिमिटेड कंपनी को दे रखी है जबकि पूर्व में इसका संचालन जीवीके कंपनी द्वारा किया जा रहा था और अब कंपनी अपने स्तर से कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर काम कर रही है जिससे करीब 1200 कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। इसी को लेकर चालक हड़ताल पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी