अमृतसर हवाई अड्डे से लावारिस बैग बरामद

गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (15:19 IST)
अमृतसर। अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को लावारिस बैग बरामद होने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। स्पाइसजेट की दुबई-अमृतसर उडान के गुरुवार सुबह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यह लावारिस बैग देखा गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि बैग बरामद होने के बाद तुंरत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। हालांकि बैग की जांच करने पर उसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
 
बाद में बैग के मालिक की पहचान हो गई। हालांकि वह व्यक्ति अभी बैग लेने नहीं आया है। अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं उस व्यक्ति की दुबई से उडान छूट तो नहीं गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें