ममता बनर्जी का ऐलान, Corona से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी नौकरी
बुधवार, 15 जुलाई 2020 (19:27 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान ड्यूटी का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देगी।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण राज्य सरकार के कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।
बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृत कर्मचारियों-चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मरणोपरांत पदक और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी करेगी।(भाषा)