इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर में कुछ दिन पहले ऐक्सिस बैंक से 2.25 करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण और नकदी गायब होने की घटना के बाद अपराधियों ने कांगपोकपी जिले के एक अन्य बैंक को निशाना बनाया और करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य के कम्प्यूटर तका इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लूट लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मणिपुर राज्य सहकारी बैंक की कांगपोकपी शाखा 4 मई से बंद थी। पुलिस ने कहा कि जब अधिकारी 3 दिन पहले बैंक खोलने गए तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। अधिकारी ने बताया कि नकदी तिजोरी टूटी पाई गई, मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप बैंक अधिकारियों ने मई के मध्य में सारी नकदी और परिसर में लगे एटीएम वहां से हटा दिए थे। उन्होंने बताया कि कम से कम 6 कम्प्यूटर, 1 प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान गायब हैं। कांगपोकपी पुलिस थाने में घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
10 जुलाई को ऐक्सिस बैंक की चुराचांदपुर शाखा से 2.25 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण तथा नकदी गायब पाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 3 मई को हिंसा फैलने के बाद से बैंक 2 माह से अधिक समय से बंद था और जब उसे खोला गया तब चोरी का पता चला।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने बैंक के पीछे के हिस्से से सेंध लगाई और वहां से वह बैंक के अंदर घुसे। एक अधिकारी ने बताया कि 1.25 करोड़ की नकदी, कम से कम 1 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण तथा 1 कम्प्यूटर गायब मिला।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक कम से कम 150 लोगों की जान जा चुकी है।(भाषा)