पुलिस ने औषधि विभाग से सम्पर्क साधा और घर में बने दवा गोदाम पर छापा मार दिया। ड्रग्स विभाग और पुलिस गोदाम में नामी कम्पनियों की एक्सपायरी दवाएं देखकर दंग रह गई। हालांकि मौके से मालिक और कर्मचारी फरार हो गए। पकड़ी गई दवाओं की कीमत लाखों में है। पुलिस इस गोदाम के मालिक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
दवा गोदाम पर छापेमारी : पुलिस और औषधि विभाग ने मंगलवार को मेरठ की सरधना तहसील स्थित एक दवा गोदाम पर छापेमारी करते हुए एक्सपायरी दवाओं का जखीरा बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह दवा गोदाम एक पुराने घर के अंदर नाजिम नाम का व्यक्ति चला रहा था। नाजिम जीवनदायिनी दवाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए दिल्ली, गाजियाबाद और आसपास के जिलों से एक्सपायरी डेट की दवाइयों को लेकर रीस्टैंपिंग करके बाजार में खपा रहा था।
ड्रग्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह दवाओं पर रीप्रिंट करके गांव-कस्बों के झोला छाप डॉक्टरों को देता था। ऐसी दवाओं को खाने से जान मुसीबत में पड़ सकती है, लेकिन एक्सपायरी दवा का सौदागर मोटे मुनाफे के चक्कर में पड़कर पुराने रैपर पर नया प्रिंट चढ़ाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर करने का काम कर रहा था। मेरठ ड्रग्स विभाग की टीम ने सरधना में छापेमारी के दौरान गोदाम से मोहर, दवा कंपनी के लोगो, पैकिंग का भंडार भी मिला।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala