पुंछ में आतंकवादी ठिकाने से हथियार व गोला-बारूद बरामद, एक पखवाड़े में मिली तीसरी सफलता

Webdunia
शनिवार, 22 मई 2021 (14:37 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। एक पखवाड़े के भीतर सुरक्षाबलों की इस तरह की यह तीसरी सफलता है।

ALSO READ: पुंछ में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम, 19 हथगोले बरामद
 
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने से 1 एके-56 राइफल, 30 गोलियां भरी 1 मैगजीन, 2 चीनी पिस्तौल और एक संबंधित मैगजीन बरामद हुई है। अधिकारी ने बताया कि जिले के कस्बा गांव में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
 
इससे पहले 9 मई को सुरनकोट के फगला इलाके में एक अन्य आतंकवादी ठिकाने का पता चला था और वहां से 19 हथगोले मिले थे, वहीं 18 मई को सुरनकोट के माजरा गांव से 2 पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद हुए थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख