सोमनाथ भारती के खिलाफ जनवरी 2021 में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने मानहानि और ठेस पहुंचाने की धारा में रिपोर्ट अदालत में भेजी। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सांसद-विधायक अदालत, सुलतानपुर के विशेष न्यायाधीश ने वारंट जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि आप विधायक सोमनाथ भारती 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अमेठी में बातचीत करते हुए कहा था कि हम उत्तर प्रदेश के स्कूलों और अस्पतालों को देख रहे हैं। अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।