आम आदमी पार्टी बदलेगी मध्यप्रदेश की सूरत : अरविंद केजरीवाल

रविवार, 15 जुलाई 2018 (18:58 IST)
इंदौर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंदौर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही मध्यप्रदेश की सूरत को बदलेगी। 
 
इंदौर के परदेशीपुरा स्थित मैदान में हुए आम आदमी पार्टी के आयोजन में शामिल हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।
 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिला वह उम्मीदवार के समर्थन में खड़ा होगा और एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को अच्छे मतों से जीत मिली। अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को जीत के कई फॉर्मूले भी बताए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी